समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी (अध्यक्ष- संघर्ष सेवा समिति) विगत कई वर्षों से अपनी संस्था संघर्ष सेवा समिति के माध्यम से झाँसी व आसपास के क्षेत्रों में निरंतर समाजसेवा का कार्य सुचारु रूप से कर रहे हैं।
अब तक सर्वसमाज की सैकड़ों बेटियों के विवाह में सहयोग और उपहार के साथ पैर धोकर विदा किया जाता है।
रक्षाबंधन एवं दोज पर सैकड़ों बहनों को उपहार स्वरूप करोड़ों रुपये की बीमा पॉलिसी का वितरण किया जा चूका है एवं प्रक्रिया निरंतर जारी है।
नियमित नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जिससे अब तक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
स्वतंत्रता के बाद अब तक का सबसे बड़ा तुलसी पूजन कार्यक्रम भी आयोजित किया, जिसमें देश भर के हिंदूवादी वक्ता सम्मिलित हुए।
कोरोना महामारी में जनता का हरसंभव सहयोग किया चाहे भोजन की समस्या हो या ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, किसी भी मामले में संघर्ष सेवा समिति पीछे नहीं हटी।
समय-समय पर खेल, कला व शिक्षा क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान एवं खेल आदि उपकरणों का वितरण जैसे अन्य कई कार्य किये हैं। जिससे प्रतिभाओं का दमन ना हो सके।
समाजसेवा के लिए लिए अब तक उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा विश्व गौरव सम्मान, महाराष्ट्र एवं गुजरात के राज्यपालों से उत्कृष्ट समाजसेवा हेतु सम्मान, उत्तर प्रदेश रत्न, राजीव गाँधी ग्लोबल अवार्ड, तेजस पुरष्कार जैसे कई राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं ।
समाज सेवा के कार्यों को देखते हुए अमेरिका की रॉयल अमेरिकन यूनिवर्सिटी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से भी विभूषित कर चुकी है।
झाँसी व आसपास के आवासहीनों को 1000 वर्ग फुट का भूखंड देने की कार्ययोजना पूरी तरह तैयार है, जिसमें 400 वर्गफुट स्थान सदैव खाली रहेगा प्रत्येक आवास में तुलसी का पौधा व एक गौमाता को रखना अनिवार्य होगा।
कुछ दिन पूर्व बाल्मीकि समाज के सामूहिक विवाह में 18 कन्याओं के पैर धोकर एवं उपहार देकर उन्हें विदा किया जिससे समाज में जात पात की भावना खत्म हो और आगे आने वाली पीढ़ी को एक सकारात्मक संदेश मिले।